बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल पास, CM ममता ने कहा - क्या होगा अगर मैं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के खिलाफ नारे लगाऊं
Anti-rape bill passed in West Bengal: पश्चिम बंगाल विधानसभा में बलात्कार रोधी विधेयक (Anti Rape Bill) सर्वसम्मति से पास हो गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने बिल को आदर्श और ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि हम सीबीआई (CBI) से न्याय चाहते हैं और दोषी को फांसी दिलाना चाहते हैं। उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर भी निशाना साधा।
बीएनएस की कमियों को दूर किया : उन्होंने कहा कि बलात्कार मानवता के खिलाफ अभिशाप है, ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सामाजिक सुधार की जरूरत है। इस विधेयक के जरिए हमने केंद्रीय कानून में मौजूद कमियों को दूर करने का प्रयास किया है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) पारित करने से पहले पश्चिम बंगाल से विचार-विमर्श नहीं किया गया था। हम नई सरकार के गठन के बाद इस पर चर्चा चाहते थे।
क्या होगा यदि मैं पीएम और गृहमंत्री के खिलाफ नारे लगाऊं : विधानसभा में भाजपा विधायकों से ममता बनर्जी ने कहा कि क्या होगा अगर मैं उन्हीं कारणों से प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के खिलाफ नारे लगाऊं, जिनके लिए आप मेरे खिलाफ नारे लगा रहे हैं। बलात्कार रोधी विधेयक का उद्देश्य त्वरित जांच, त्वरित न्याय प्रदान करना और सजा बढ़ाना है।
इस विधेयक के पारित होने के बाद हम यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस में विशेष अपराजिता कार्य बल गठित करेंगे कि बलात्कार के मामलों में जांच समयबद्ध तरीके से पूरी हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों का इस्तीफा मांगो, जो महिलाओं की रक्षा के लिए प्रभावी कानून लागू नहीं कर पाए हैं। दूसरी ओर, प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का आरोप है कि पुलिस झूठ बोल रही है। आंदोलनकारी डॉक्टर पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala