शामली में मारा गया एक लाख का इनामी अरशद 14 साल की जेल काटकर पिछले साल ही हुआ था रिहा

हिमा अग्रवाल

मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (15:37 IST)
Shamli Encounter News: उत्तर प्रदेश शामली में एनकाउंटर के दौरान 4 बदमाश ढेर हो गए। यूपीएसटीएफ ने हरियाणा से सटे शामली जिले की सीमा में मुठभेड़ के बाद चारों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में दौरान कग्गा गैंग का एक लाख का इनामी अरशद भी ढेर हुआ है, वहीं एसटीएफ के एक इंस्पेक्टर के भी पेट में लगी गोली है और हालत गंभीर बनी हुई है। शामली मुठभेड़ में मारे गए एक लाख के इनामी अरशद पर मुकदमों की लंबी फेरहिस्त है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और करनाल के विभिन्न थानों में दर्जन भर से अधिक हत्या, डकैती और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। अरशद के साथ मुठभेड़ में सतीश, मंजीत और एक अन्य अज्ञात बदमाश ढेर हुआ है।
 
14 साल की सजा काटकर आया था अरशद : एनकाउंटर में मारे अरशद के सिर पर 1 लाख का इनाम घोषित था, उसके पिता जमील सहारनपुर गंगोह के रहने वाले हैं। अरशद की शादी नहीं हुई थी। अरशद के भाई ने मीडिया को बताया है कि वह कग्गा गैंग से पूर्व में जुड़ा हुआ था। उस पर 16-17 मुकदमे थे, कुछ मुकदमों में बरी भी हो गया था। अरशद पिछले साल 16 मई में 14 साल की जेल काटकर आया था और महीने भर घर में रहने के बाद 3 माह से राजस्थान जमात में गया था। जमात से आकर घर में शांतिपूर्वक रह रहा था। किसी को नुकसान नही पहुंचाया, 25 दिन पहले घर से गया था और अब उसके एनकाउंटर की सूचना मिली है। 
इंस्पेक्टर सुनील मेदांता अस्पताल में भर्ती : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के डीआईजी अजय साहनी ने मीडिया को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश रात्रि में किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना पर यूपीएसटीएफ और स्थानीय पुलिस अलर्ट हो गई, जिसके बाद हरियाणा सीमा के निकट शामली जिले में चेकिंग अभियान में बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, यह सभी बदमाश ब्रेजा गाड़ी में सवार थे। पुलिस ने रोका तो फायर खोल दिए गए। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में चार बदमाश ढेर हो गए है। मुठभेड़ में पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील के गोलियां लगी हैं, उनका गुरुग्राम के मेदांता में इलाज चल रहा है।
 
2 महीने पहले ही अरशद ने की थी लूट : अरशद पर एक लाख का इनाम था, इसने दो महीने पहले सहारनपुर में डकैती और डॉक्टर के यहां लूट की थी। इस दौरान उसका साथी मंजीत भी था, पुलिस को इनकी तलाश थी। एनकाउंटर में मारा गया एक अन्य बदमाश अभी अज्ञात में है। अरशद के साथी मंजीत और सतीश का भी आपराधिक इतिहास है। अरशद 2011 में मुस्तफा गैंग से जुड़ा और उसके बाद मुकीम काला गैंग से जुड़ गया। मुकीम काला के एनकाउंटर के बाद इस गैंग को अरशद चला रहा था। गोलियां लगी हैं, हालत गंभीर बनी हुई है। मुठभेड़ में मारे गए इन बदमाशों के पास से 1 ब्रेज़ा कार, 2 पिस्तौल, 1 कार्बाइन और 3 बंदूकें भी बरामद की गई हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी