केरल में कृत्रिम बारिश कराने की योजना : पिनराई विजयन

मंगलवार, 7 मार्च 2017 (17:12 IST)
तिरुवनंतपुरम। राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को विधानसभा में कहा है कि केरल की सरकार राज्य में भयानक सूखे की स्थिति से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश के प्रयोग की योजना बना रही है।
 
सूखे पर कार्य स्थगन प्रस्ताव के नोटिस के एक जवाब में विजयन ने कहा कि राज्य में हालात काबू में रखने के लिए सरकार कृत्रिम बारिश करवाने के लिए सहित हर संभव कोशिश करेगी। यह सूखा बीती एक सदी का सबसे भयानक सूखा है।
 
विजयन ने कहा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में कृत्रिम बारिश कराना काफी सफल रहा है। राज्य सरकार भी इसे यहां कराने की कोशिश करेगी। हमें नहीं पता है कि यह महंगा है या नहीं। विपक्षी दल यूडीएफ ने भी राज्य सरकार के इस कदम का समर्थन किया है लेकिन सरकार के 'भयंकर सूखे' के मुद्दे पर चर्चा करने से मना करने के विरोध में उसने सदन से वॉकआउट कर लिया।
 
विजयन ने विपक्ष के इस आरोप को खारिज कर दिया कि राज्य सरकार ने इस स्थिति से निपटने के लिए कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने विधानसभा को आश्वासन दिया है कि सरकार उन किसानों को मुआवजा देगी, जिनकी फसलों को सूखे के कारण नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि विपक्ष इस मुद्दे का राजनीतिकरण करे और सरकार हरसंभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें