दादरी कांड के विज्ञापन से फंसे केजरीवाल!

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015 (19:40 IST)
नई दिल्ली। दादरी कांड पर हर नेता अपनी राजनीति चमका रहा है। विवादित बयानों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दादरी मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पीछे नहीं हैं। केजरीवाल ने दादरी मामले पर विज्ञापन जारी किया है। इस विज्ञापन से केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
खबरों के मुताबिक नए विज्ञापन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि दादरी कांड पर केजरीवाल के नए विज्ञापन से सांप्रदायिक हिंसा भड़कने की आशंका है। न्याय पथ' नाम के एक एनजीओ ने यह याचिका दायर की है। एनजीओ का कहना है कि विज्ञापन के किसी भी रूप में प्रसारण से समाज का माहौल बिगड़ने और सांप्रदायिक हिंसा फैलने की आशंका काफी बढ़ गई है, इसलिए इस विज्ञापन पर रोक लगाई जाए। अदालत ने मामले पर सुनवाई के लिए 14 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की है। 
 
क्या है विज्ञापन में :  विज्ञापन में अरविंद केजरीवाल ने दादरी में भड़की सांप्रदायिक हिंसा को लेकर बिना किसी का नाम लिए राजनीतिक दलों पर निशाना साधा है। इस विज्ञापन में केजरीवाल ने नेताओं और कुछ संगठनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंसा के लिए वही जिम्मेदार हैं। हालांकि केजरीवाल ने अपने इस विज्ञापन में किसी भी राजनीतिक दल या नेता का नाम नहीं लिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें