असम बोर्ड : 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित

शनिवार, 31 जुलाई 2021 (10:40 IST)
असम हायर सेकंडरी एजुकेशनल काउंसिल (AHSEC) कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम आज सुबह जारी हो गया है। यह परिणाम मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध कराया गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर लॉग इन करके अपना परिणाम देख सकते हैं।

असम बोर्ड द्वारा आज 2.5 लाख से ज्यादा छात्रों का हायर सेकंडरी का परिणाम जारी किया गया है। तमाम राज्य बोर्डों की तरह असम बोर्ड ने भी कोरोनावायरस (Coronavirus) महमारी के खतरे को देखते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया था।

12वीं का परिणाम 11 निजी पोर्टलों पर भी होस्ट किया गया है, इनमें results.shiksha, assamresult.in, assamresult.co.in, exametc.com और indiaresults.com आदि शामिल हैं। कॉमर्स पासिंग प्रतिशत- 99.57 %, फर्स्ट डिवीजन में पास छात्रों की संख्या 11 हजार 189 है।

वहीं सेकंड डिवीजन में पास छात्रों की संख्या 5 हजार 497 है और थर्ड डिवीजन वाले छात्रों की संख्या 1 हाजर 678 है। असम बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने के तौर-तरीकों को फाइनल रूप देने के लिए असम सरकार द्वारा दो हाईलेवल कमेटियों का गठन किया गया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी