असम के कोकराझार में भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2

शनिवार, 20 जनवरी 2018 (11:58 IST)
गुवाहाटी। असम में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 5.2 दर्ज की गई। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने या कोई नुकसान होने की खबर नहीं है।
 
भूकंप के झटके कोकराझार इलाके में महसूस किए गए। भूकंप सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर आया। फिलहाल भूकंप की वजह से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है। 
 
भूकंप का उद्गम गौरीपुर में 10 किमी की गहराई से हुआ. बताया जा रहा है कि असम के साथ ही भूटान में भी इटके महसूस किए गए। असम के गुवाहाटी में पिछले साल अगस्त में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी