सीएम ने खोला राज, असम में इस वजह से आ रही भीषण बाढ़...

मंगलवार, 15 अगस्त 2017 (15:50 IST)
गुवाहाटी। राज्य में आई भयानक बाढ़ के बीच 71वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी द्वारा मचाई जा रही तबाही की बड़ी वजह दूसरे राज्यों की नदियों द्वारा आने वाली गाद और रेत है।
 
यहां आधिकारिक समारोह में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद सोनोवाल ने कहा, 'ब्रह्मपुत्र में आने वाली बाढ़ की मुख्य वजह पड़ोसी राज्यों से नदियों द्वारा लाई जाने वाली गाद और रेत है।' उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुत्र का नदी तल धीरे-धीरे उठ रहा है और उसकी पानी ले जाने की क्षमता कम हो रही है।
 
सोनोवाल ने कहा कि वर्षा जल में गाद और रेत के आने की मुख्य वजह पड़ोसी राज्यों में वनों में पेड़ों की कटाई है और प्रधानमंत्री के हाल के गुवाहाटी दौरे के दौरान इस बारे में उन्हें पूरी जानकारी दी थी।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया था कि पड़ोसी राज्यों के साथ बात करके इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए पूर्ण सहयोग और समर्थन दिया जाएगा। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी