पालघर जैसी घटना होने से बची : यूपी से आए 4 साधुओं को भीड़ ने समझा बच्चा चोर, लाठी-डंडों से जमकर पीटा

बुधवार, 14 सितम्बर 2022 (09:52 IST)
सांगली। महाराष्ट्र के सांगली जिले में बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ ने 4 साधुओं पर हमला कर दिया। हालांकि, साधुओं ने मंगलवार को हुई घटना का वीडियो प्रसारित होने के बाद भी इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2020 में महाराष्‍ट्र के ही पालघर में भीड़ ने 2 साधुओं की पीट पीटकर हत्या कर दी थी। 
 
घटना जाट तहसील के लवंगा गांव में उस समय हुई, जब उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार लोग एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से पंढरपुर शहर की ओर जा रहे थे। 
 
पुलिस के अनुसार, ये लोग सोमवार को गांव के एक मंदिर में रुके थे और मंगलवार को यात्रा शुरू करते समय उन्होंने एक लड़के से रास्ता पूछा, जिससे कुछ स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि वे बच्चों का अपहरण करने वाले आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं।
 

#Hindu sadhu from Mathura who are on a tour of Bharat were beaten brutally at #Sangali of #Maharashtra. Later on story was made that they confused the sadhus with Child lifter (bachcha chor).

This level of hate and false stories spread against Hindu Sadhus by anti Hindu gang. pic.twitter.com/ybhUhdjBXW

— The Tall Indian (@MithilaWaala) September 14, 2022
अधिकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते बढ़ गई और स्थानीय लोगों ने साधुओं को लाठियों से पीट दिया। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि साधु उत्तर प्रदेश के एक अखाड़े के सदस्य हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी