लखनऊ। राम मंदिर के विरोध में कांग्रेस, सपा और अन्य भाजपा विरोधी पार्टियों को अक्सर अक्सर मुस्लिमों के साथ खड़ा हुआ देखा गया है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ हुआ है जिसने समाजवादी पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है। आपको जानकर हैरत होगी लेकिन ये सही है कि समाजवादी पार्टी (सपा) नेता बुक्कल नवाब ने अयोध्या में राम मंदिर बनने का समर्थन किया है और इसी कारण उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए देने का भी ऐलान कर दिया है।
मालूम हो कि बुक्कल नवाब सपा के विधान परिषद सदस्य हैं, उन्होंने इस बात का ऐलान रविवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में किया। मीडिया के सामने नवाब ने कहा कि जब उन्हें अपनी जमीन का मुआवजा मिलेगा तो वह उसमें से 15 करोड़ रुपए अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए दान कर देंगे। उन्हें लगता है कि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण होना ही चाहिए।
नवाब ने ये भी कहा कि जब मंदिर बन जाएगा तो वो खुद भगवान राम को मुकुट पहनाएंगे और 10 लाख रुपए चढ़ाएंगे, जिसका मेरे 15 करोड़ रुपए से कोई लेना-देना नहीं होगा। बुक्कल ने बताया कि अभी उन्हें सरकार से करीब 30 करोड़ रुपए का मुआवजा मिलना है, मेरी उस जमीन का इस्तेमाल सरकार ने गोमती रिवरफ्रंट बनाने में किया गया है लेकिन अभी मेरे पास वो राशि नहीं आई है इसलिए अभी मेरे पास नहीं है लेकिन जब भी मेरे पास रकम आएगी मैं अपना वादा निभाऊंगा।