उन्होंने बताया कि सिकरी गांव के कछुआ नाले के पास भी मंगलवार को ही बोरे से 2 बच्चियों के शव बरामद किए गए। उनकी उम्र क्रमश: 10 और 11 साल है। इन बच्चियों के गले पर भी धारदार हथियार के निशान पाए गए। कुमार ने बताया कि शवों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। (भाषा)