सनसनी! दो बोरों में मिले चार मासूमों के शव

बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (11:30 IST)
चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में दो बोरों में चार मासूमों के शव बरामद हुए हैं।
 
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बुधवार को बताया कि अमवां गांव के प्राथमिक विद्यालय से करीब 50 मीटर दूर मंगलवार को बोरे में 5 साल के बालक और 6 साल की बालिका का शव बरामद हुआ। दोनों के गले रेते गए थे।
 
उन्होंने बताया कि सिकरी गांव के कछुआ नाले के पास भी मंगलवार को ही बोरे से 2 बच्चियों के शव बरामद किए गए। उनकी उम्र क्रमश: 10 और 11 साल है। इन बच्चियों के गले पर भी धारदार हथियार के निशान पाए गए। कुमार ने बताया कि शवों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें