पुलिस के मुताबिक, पेशे से ब्यूटीशियन महिला ने आरोप लगाया है कि रात करीब नौ बजे उसके पति ने उससे शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे, जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो वह उसे परेशान करने लगा। उसने किसी तरह पैसे जुटा लिए। बाद में वह शराब पीकर घर आया और अपने मोबाइल फोन पर तेज आवाज में गाने बजाने लगा, जब महिला ने उससे आवाज धीमी रखने को कहा तो उसने मना कर दिया।
पुलिस के अनुसार, इस पर दंपति के बीच बहस हुई, इसके बाद आरोपी व्यक्ति शौचालय साफ करने वाले तेजाब की बोतल लाया और महिला के सिर व चेहरे पर डाल दिया। जब महिला मदद के लिए चिल्लाने लगी तो वह भाग गया, इसके बाद पड़ोसियों ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।