पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार शाम भाजपा नेता रामानुज सिंह के 12 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार को गांव के चुनचुन सिंह ने गोली मार दी थी। घायल बच्चे को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से नाराज उग्र लोगों ने चुनचुन के घर पर रात में हमला कर दिया और आरोपी के घर, दुकान तथा ट्रैक्टर में आग लगा दी।