बंगाल में उपचुनाव: बीजेपी ने अपनी रणनीति में किया बदलाव, घर-घर करेगी प्रचार

शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (14:43 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में होने वाले भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। भाजपा मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को भवानीपुर से टक्‍कर देने के लिए बीजेपी घर-घर प्रचार करने में जुटी हुई है।

ALSO READ: बडी खबर, H-1B वीजा पर रद्द हुआ ट्रंप का नियम
 
मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। ममता ने विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ा था और उन्‍हें बीजेपी के उम्‍मीदवार सुवेंदु अधिकारी से हार का सामना करना पड़ा था। ममता बनर्जी को भवानीपुर सीट से कड़ी टक्‍कर देने के लिए बीजेपी ने प्रियंका टिबरवाल को मैदान में उतारा है। भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी को कड़ी से कड़ी टक्‍कर देने के लिए प्रियंका टिबरवाल घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं।

ALSO READ: Crime News: बेंगलुरु में एक परिवार के 5 लोगों के शव मिलने से मचा हड़कंप
 
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि बंगाल में चुनाव के बाद जिस तरह की हिंसा देखने को मिली है उसके बाद पार्टी ने चुनाव की रणनीति में बदलाव किया है। उन्‍होंने कहा कि इस बार के चुनाव प्रचार में हमारी रणनीति साफ है। हम साइलेंट तरीके से घर-घर जाकर मतदाताओं से बात करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी