उन्होंने बताया कि उनके खुदकुशी करने के कारण अभी साफ नहीं है। उनके परिवार ने बताया है कि उन्होंने अवसाद के कोई लक्षण प्रकट नहीं किए थे। प्रिया को लटका पाकर परिवार के अन्य सदस्यों ने इस बात की सूचना पवन को दी, जो बाहर गया हुआ था। पवन खबर सुनकर घर वापस आया।