इस मामले में 4 लड़के और 2 लड़कियों ने एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी एमपी अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया है। अवस्थी भोपाल, होशंगाबाद में चार हॉस्टल संचालित करता था। अवस्थी अब तक कई मासूमों का यौन शोषण कर चुका है। वहीं इस मामले को लेकर एक बार फिर होशंगाबाद के जिला प्रशासन पर सवाल उठे हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित मासूमों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया।