आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। मौके से कॉम्बेट वर्दी कपड़ा, इलेक्ट्रिक वायर, डेटोनेटर, बारूद, पटाखे, बैनर, कपडे, मेडिकल टूल सहित बड़ी संख्या में अन्य सामग्री बरामद की गई है। जप्त सामग्री को आज नारायणपुर मुख्यालय लाया गया। बस्तर के आईजी विवेकानन्द सिन्हा भी इस मौक़े पर मौजूद थे। यह उक्त जानकारी नारायनपुर एसपी संतोष सिंह ने दी।