BJP नेता से ऑटो वाले ने पेट्रोल-डीजल पर पूछा सवाल तो धक्का देकर खींचे बाल

मंगलवार, 18 सितम्बर 2018 (10:53 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा नेता-मंत्रियों को आम जनता के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। कई बार जनता के प्रश्नों के बीच घिरे ये जनप्रतिनिधि असंयमित व्यवहार करते हैं। ऐसा ही कुछ अब तमिलनाडु से सामने आया है। घटना चेन्नई के सैदापेट की है।


यहां एक ऑटो वाले ने जब भाजपा नेता से पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर सवाल पूछा तो बाकी भाजपा नेताओं ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे धक्का देकर पीछे कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

तमिलनाडु की भाजपा अध्यक्ष तमिलिसाई सुंदरराजन से एक ऑटो वाले ने पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर सवाल पूछा तो बीजेपी नेता वी. कालिदास ने उस ऑटो ड्राइवर को धक्का देकर भगाया। ऑटो ड्राइवर भाजपा अध्यक्ष से पूछता है कि पेट्रोल के दाम हर रोज बढ़ रहे हैं।

इतने में ही वी. कालिदास उसे कोहनी से धक्का देते हैं। इसी दौरान पीछे से कोई व्यक्ति उस ड्राइवर के बाल पकड़कर उसे पीछे खींचता है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि बीजेपी अध्यक्ष तमिलिसाई सुंदरराजन पीछे हो रही घटना से अनजान होकर मुस्कराते हुए पत्रकारों को उनके सवालों का जवाब देती रहीं।
 (फोटो सौजन्य  : एएनआई ट्‍विटर)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी