28 पृष्ठों के संकल्प पत्र में पार्टी ने कहा कि यदि वह तीनों नगर निगमों में सत्ता में आई तो गायों की रक्षा की दिशा में काम करेगी। भाजपा ने कहा कि शहर में गौशाला चला रहे एनजीओ को चारे, बीमारियों के इलाज और गोरक्षा के लिए पर्याप्त सहायता दी जाएगी और गैर-मांस वाले गो-उत्पादों को लोकप्रिय बनाने की दिशा में काम करेगी।
पार्टी ने 'सूर्य ज्योति योजना' के जरिए झुग्गी बस्तियों में सौर लाइटों को बढ़ावा देने का भी वादा किया। बहरहाल, घोषणा पत्र में कुछ ऐसे वादे भी किए गए, जो 2012 के एमसीडी चुनावों के दौरान भी पार्टी की ओर से किए गए थे। पार्टी ने कुछ ऐसे वादे भी किए हैं, जो नगर निगमों के क्षेत्राधिकार में नहीं आते जैसे कि ई-रिक्शा चालकों को मालिकाना हक उपलब्ध कराना।