भाजपा विधायक का भाई गिरफ्तार, पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

अवनीश कुमार

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (09:36 IST)
लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के भाई अतुल समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दुष्कर्म पीड़िता के पिता से मारपीट करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है।
 
विधायक के भाई अतुल पर पीड़िता के पिता के साथ मारपीट करने का भी आरोप है जिसके चलते सोमवार को पीड़िता के पिता की मौत जेल के अंदर हो गई। इसके बाद से लगातार पीड़िता व उसके परिजन विधायक व विधायक के भाई की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
 
विधायक के भाई की गिरफ्तारी की खबर पीड़ित परिजनों को दी गई तो उन्होंने कहा जब तक विधायक कुलदीप सिंह गिरफ्तार नहीं होते हैं तब तक हमें सुकून नहीं मिलेगा।
 
गौरतलब है कि उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता ने रविवार (आठ अप्रैल) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंगले के सामने परिवार के साथ पहुंचकर आत्महत्या की कोशिश की थी। आरोप था कि पिछले साल विधायक और उनके साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया, मगर पुलिस दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
 
आत्महत्या की कोशिश करने पर पुलिस ने पीड़िता को कस्टडी में ले लिया था। उधर इससे पहले चार अप्रैल की शाम को पीड़िता के पिता सुरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह की गांव को टिंकू सिंह से लड़ाई हो गई थी। पप्पू सिंह ने आरोप लगाया था कि विधायक सेंगर के भाई अतुल सिंह ने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और उल्टे पुलिस को सौंप कर जेल भिजवा दिया।
 
रविवार को जब पप्पू सिंह की हालत खराब हुई तो उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने चिकित्सकों को पेट दर्द और उल्टी होने की बात कही। इस बीच सोमवार की अलसुबह ही पप्पू का निधन हो गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी