जिले का स्वास्थ्य विभाग इस मामले में सतर्कता बरत रहे हैं। सोम के अस्पताल में भर्ती होने के बाद एक निजी लैब ने रक्त की जांच के बाद स्वाइन फ्लू की पुष्टि नहीं हुई थी, जबकि जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई गई जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस मामले में विभाग अब निजी लैब के खिलाफ कार्यवाही करेगा।