भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि संसद में इस विधेयक के रखे जाने और पारित होने पर इस महीने से ही हमें घर घर जाकर अभियान शुरू करने को कहा गया है। हमें इलाके और प्रखंड में हर घर जाकर संपर्क करने और लोगों को विधेयक के बारे में बताने को कहा गया है। लोगों तक पहुंचने के लिए छोटी छोटी जनसभाएं और संगोष्ठियां वगैरह भी करेंगे।