जयपुर। पिछले कुछ समय से राजस्थान में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में सियासी घमासान जारी है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं। मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद से लगातार इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन पायलट भी जल्दी ही बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे। इन कयासों के बीच भाजपा नेता ने बड़ा दावा किया है।
हालांकि पायलट ने इस तरह की किसी भी संभावना को खुद सिरे से खारिज किया है। इसी साल जून में भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा था कि उन्होंने कथित तौर पर नाराज चल रहे कांग्रेस नेता से भाजपा में शामिल होने के बारे में बात की थी। इस पर तंज कसते हुए पायलट ने कहा था कि हो सकता है कि भाजपा की नेता ने सचिन तेंदुलकर से बात की हो और बहुगुणा में उनसे बात करने की हिम्मत नहीं है।