इस्पात निर्माता ने यहां जारी बयान में कहा, आज सुबह, हमें कोक संयंत्र इकाई में धमाका होने की जानकारी मिली। इस इकाई का परिचालन नहीं हो रहा था और इसे तोड़ने का काम चल रहा था। हमारी आपात प्रतिक्रिया टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, इलाके को खाली कराया गया और स्थिति को काबू में लाया गया।
बयान में कहा गया कि दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति को निगरानी में रखा गया है। बयान में कहा गया है कि इस घटना का असर उत्पादन पर नहीं पड़ा है। इसके मुताबिक मानक सुरक्षा नियमावली के तहत घटना की जानकारी तत्काल संबंधित अधिकारियों को दी गई और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
कंपनी ने इससे पहले जारी बयान में कहा था, हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि आग लगने की घटना नहीं हुई है और मीडिया में इस संबंध में गलत खबर दी गई है। किसी आपात स्थिति में गैसों का गुबार उठना सामान्य प्रक्रिया है।बयान में कहा गया है कि एंबुलेंस और दमकलकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और इलाके को खाली कराया गया और स्थिति अब सामान्य है।