UP में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 4 लोगों की मौत, कई घायल
शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (19:02 IST)
शामली। जनपद के कैराना में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट हो गया। इसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं। इस फैक्ट्री में करीब 25 लोग काम करते थे।
खबरों के अनुसार, शुक्रवार को कैराना में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। कुछ लोग अभी मलबे में दबे हुए हैं।
पुलिस और स्थानीय लोग इन्हें निकालने में जुटे हुए हैं। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। आशंका जताई जा रही है कि यहां अवैध रूप से फैक्टरी चलाई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करा दिया गया है।