लखनऊ के एक मकान में विस्फोट, मलबे में दबकर दो की मौत
सोमवार, 4 जून 2018 (13:35 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में सोमवार को एक मकान में अचानक विस्फोट हो जाने से दो लोगों की मृत्यु हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि जेहटा रोड के मुन्ना लाल खेड़ा गांव निवासी संजय लोधी ने अपना मकान नसीर और उसके बेटे मुशीर को किराए पर दिया था। मकान सुबह विस्फोट हो जाने से गिर गया। इस हादसे में मलबे में दबकर दो लोगों की मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इससे अगल-बगल में रहने वाले गया प्रसाद और राम आसरे के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। मलबे को हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है।
सूत्रों ने बताया कि मलबे से नसीर और उसकी पत्नी के शव मिले हैं। मकान में पटाखा बनाने का कार्य चल रहा था। मकान के बेसमेंट में पटाखा बनाने का सामान रखा था, जिसमें अचानक विस्फोट हो गया। (वार्ता)