जारी है ब्लू व्हेल चैलेंज का आतंक, चौथी मंजिल से कूदा लड़का!

रविवार, 20 अगस्त 2017 (09:55 IST)
नई दिल्ली। सोलह साल के एक लड़के ने यहां खुदकुशी करने की कोशिश की। ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ से प्रभावित इस संदिग्ध मामले में पुलिस ने कहा कि उसने जांच शुरू कर दी है। बुधवार को पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक आवासीय इमारत की चौथी मंजिल से किशोर कूद गया। पुलिस ने बताया कि कूदने से पहले उसने अपना चप्पल, चश्मा और मोबाइल फोन छोड़ दिया।
 
उपचार के लिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि उसका बयान अभी तक  रिकार्ड नहीं किया गया है। डीसीपी (उत्तर पश्चिम) मिलिंद दुंबेरे ने बताया कि ‘हमारी जांच में अब तक ब्लू व्हेल चैलेंज की भूमिका का पता नहीं चला है।  अधिकारी ने कहा लड़के का हाल में एक नए स्कूल में दाखिला हुआ था , आत्महत्या की कथित कोशिश के लिए यह एक वजह हो सकती है क्योंकि वह बदलाव से नाराज था।  (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें