पुलिस अधीक्षक एसके गौतम ने बताया कि महिला के दोस्त से व्हाट्स एप ग्रुप पर एक संदेश मिलने के बाद आज तड़के पुलिस ने उसे गांधी थिडल के निकट एक समुद्र तट पर एक सड़क से ढूंढ़ निकाला। संदेश में महिला के असामान्य व्यवहार करने आर कल रात से घर नहीं लौटने की बात कही गयी थी।