11 पाइपों से गहराया बुराड़ी कांड का रहस्य, पुलिस को मिले 'बड़ तपस्या' के संकेत

मंगलवार, 3 जुलाई 2018 (07:55 IST)
नई दिल्ली। बुराड़ी के जिस घर में एक ही परिवार के 11 लोग मृत मिले उसके आस पास रहने वालों ने दावा किया है कि इस घर की एक तरफ की दीवार पर लगे 11 पाइपों का गुप्त अर्थ है। हालांकि पुलिस ने पाइपों और मौतों के बीच किसी तरह के संबंध से इनकार किया है। 
 
स्थानीय लोगों का दावा है कि मृतकों की आत्माओं के लिए 11 पाइप लगाए गए थे। हालांकि एक पड़ोसी ने कहा कि लकड़ी के सामान का कारोबार करने वाले परिवार ने पाइप इसलिए लगाए थे ताकि प्लाईवुड पर लगाए गए रसायन से उठने वाला जहरीला धुआं इन पाइपों से होकर निकल सके। 
 
नोट्स से मिले ‘बड़ तपस्या’ के संकेत : उत्तरी दिल्ली के एक घर में 11 लोगों की मौत से जुड़े रहस्य से पर्दा उठाने के प्रयास में जुटी पुलिस को नोट्स से संकेत मिले हैं कि हो सकता है कि भाटिया परिवार बड़ तपस्या करने का प्रयास कर रहा हो।
 
पुलिस ने कहा कि घर के अंदर एक मंदिर में मिले दो रजिस्टर में लिखे नोट्स में मोक्ष, बड़ तपस्या और शून्य का जिक्र है।
 
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि नोट्स में लिखा था कि अगर कोई कुछ खास रीतियों का पालन करता है तो उनकी समस्याएं सुलझती हैं और भगवान खुश होता है। ऐसा लगता है कि रीतियां गड़बड़ हो गयीं। नोट्स में जिक्र है कि स्टूल पर चढ़ने, चेहरे को ढकने, मुंह पर टेप लगाने और गले पर चुन्नी लपेटने के बाद कैसे नीचे उतरकर अन्य की मदद करनी है। 
 
नोट्स में अनुष्ठान शुरू होने से पहले जाप करने का तथा शून्य के बारे में सोचने का जिक्र भी है ताकि उनके मन में अन्य विचार नहीं आए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी