बस में करंट, एक यात्री की मौत, 25 अन्य झुलसे
महाराजगंज। उत्तरप्रदेश के महराजगंज जिले में शुक्रवार को एक रोडवेज बस में करंट दौड़ जाने से उसकी चपेट में आकर एक यात्री की मौत हो गई तथा 25 अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित गोरखपुर रोड पर सिनेमा हॉल गेट के पास एक रोडवेज बस में करंट दौड़ गया तथा करंट की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई तथा 25 अन्य घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। (भाषा)