बेटी को विदेश में पढ़ाने के लिए हुआ झगड़ा, व्यापारी ने पूरे परिवार को मार दी गोली

बुधवार, 23 मई 2018 (18:56 IST)
अहमदाबाद। बड़ी बेटी को उच्च शिक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने को लेकर हुए विवाद में गुजरात के अहमदाबाद में एक व्यापारी ने अपनी पत्नी और 2 बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी।
 
 
पुलिस के अनुसार आरोपी धर्मेश शाह (50) कन्स्ट्रक्शन का व्यापार करता था और अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अहमदाबाद के पॉश इलाके में रहता था। शाह पर 15 करोड़ रुपए की उधारी थी जिसके बारे में उसके परिवार को नहीं पता था। बेटी की विदेश में पढ़ाई पर 70 लाख रुपए का खर्चा आना था जिसे लेकर सोमवार को परिवार में बहस हुई थी।
 
असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर एसएन जाला ने बताया कि जब पूरा परिवार सोने चला गया, तो अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से सबसे पहले शाह ने अपनी पत्नी अमिबेन को गोली मारी। इसके बाद उसने अपनी दोनों बेटियों हेली (24) और खुशी (18) की हत्या कर दी। उसने अपनी पत्नी पर एक गोली और बेटियों को 2-2 गोली मारी।
 
पत्नी और बेटियों की हत्या करने के बाद उसने अपनी कंपनी के एक इंजीनियर और कुछ रिश्तेदारों को फोन कर बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है, हालांकि इसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर अपना गुनाह कबूल लिया और खुद को सरेंडर कर दिया। पुलिस ने शाह को मर्डर के आरोप गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी