प्रतिकूल मौसम के कारण हेलीकॉप्टर यात्रा रद्द : सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गन्नावरम हवाई अड्डे पर उतरा, जहां से उन्होंने राजमुंदरी के लिए विशेष उड़ान ली। सूत्र ने बताया कि वह (मुख्यमंत्री) घर से कोव्वुरू जा रहे थे। गन्नावरम को पार करने के बाद आगे के क्षेत्र में मौसम अनुकूल नहीं था जिसके कारण हेलीकॉप्टर यात्रा रद्द करनी पड़ी। इसके बाद वे विशेष उड़ान में सवार हुए और अब राजमुंदरी पहुंच गए हैं।