पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है। मामले की जांच कर रहे अधिकारी बताते हैं कि चंद्रप्रकाश काफी डरा हुआ है। पति-पत्नी ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और हम उनसे घटना के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। वैसे यह एक घरेलू मामला है और हमने उनके माता पिता को बुलाया है ताकि इस विवाद को शांति से हल किया जा सके। हालांकि पति ने पुलिस से अपने लिए चौबीसों घंटे सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है।