छठ पूजा कर रहे श्रद्धालु्ओं को जीप ने कुचला, एक की मौत, 5 घायल
बुधवार, 14 नवंबर 2018 (13:03 IST)
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को छठ पूजा के बाद उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए जुटी श्रद्धालओं की भीड़ को अनियंत्रित जीप ने कुचल दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुछ श्रद्धालु छठ पूजा के बाद सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए पगरा उर्फ परसिया गांव निवासी देवरिया-भीखमपुर रोड पर एकत्र थे। इस बीच एक अनियंत्रित जीप ने उन्हें कुचल दिया।
इस हादसे में राम प्रसाद (52) की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक चिकित्सक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। (वार्ता)