बिहार में छठ पूजा के दौरान 23 लोगों की डूबने से मौत
शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (18:00 IST)
पटना। बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान विभिन्न जिलों में कुल 23 लोगों की डूब जाने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से यहां प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार छठ पूजा के दौरान वैशाली जिले में 4-4, भागलपुर, समस्तीपुर और बांका में 3-3, सारण, सहरसा और बेगूसराय में 2-2 जबकि खगड़िया, सुपौल, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में 1-1 लोगों की विभिन्न नदियों एवं तालाबों में डूबने से मौत हुई है।
हाजीपुर से मिली सूचना के अनुसार वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव के निकट तेरसिया घाट पर गंगा नदी में डूबकर विक्की कुमार (30) की मौत हो गई। इसी तरह जिले के महुआ थाना क्षेत्र के पुसहर घाट पर वाया नदी में स्नान करने के दौरान अंकित कुमार (15) की मौत हो गई।
वहीं जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के खेसरहिया घाट पर वाया नदी में डूबने से किशन कुमार (12) की मौत हो गई। जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में वाया नदी में ही डूब जाने से अंकित कुमार (14) की मौत हो गई।
भागलपुर जिले में छठ पर्व के दौरान कहलगांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में शुक्रवार को सुबह तालाब में अर्घ्य के दौरान डूबने से चंदन देवी (25) की मौत हो गई। मृतका पीरपैंती थाना के डोमन गांव की थी और छठ व्रत के लिए मायके आई हुई थी।
वहीं इसी थाना क्षेत्र के पक्की सराय गांव में सुबह में अर्घ्य के दौरान गंगा नदी में डूबने से सीता कुमारी (10) की मौत हो गई। पीरपैंती थाना क्षेत्र के पसरबन्ना गांव में पोखर में अर्घ्य देने के दौरान सुमीत कुमार (12) की पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गई।
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव स्थित पोखर में स्नान करने के दौरान आलमपुर गांव के वार्ड संख्या 10 निवासी विजय कुमार के पुत्र रवि किरण उर्फ गोपी (13) और पुत्री काजल कुमारी (9) की डूबकर मौत हो गई, वहीं एक अन्य घटना में जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव स्थित बलान नदी मे तेज धार की चपेट में आने से स्नान कर रही पिंकी कुमारी (15) की डूबकर मौत हो गई। पिंकी जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के रहीम टोल चांदचौर गांव की रहने वाली थी।
बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के बटसार गहीरा नदी में पूजा के दौरान अस्सी गांव निवासी हरिमोहन साह के 6 वर्षीय पुत्र के अलावा संजीव कुमार (13) और राजीव दुबे (12) के गहरे पानी चले जाने से डूबकर मौत हो गई।
छपरा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के भरहोपुर गांव के निकट एक तालाब में डूबकर कुंदन कुमार (18) और राकेश कुमार (16) की मौत हो गई। कुंदन और राकेश छठ पर्व के दौरान गुरुवार को देर शाम अर्घ्य अर्पित कर रहे थे।
बेगूसराय जिले के चेरिया वरियारपुर थाना क्षेत्र के करोड गांव के रहने वाले सीताराम पासवान (45) जब अपने घर के निकट कुएं पर स्नान कर रहे थे तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वे कुएं में गिर गए। इस दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के चिलहाई गांव स्थित पोखर में स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से मोहित महतो (18) की डूबकर मौत हो गई।
सहरसा जिले के कहना प्रखंड के सुलिन्दाबाद गांव स्थित तालाब में अर्घ्य के दौरान सूरज शर्मा (10) की डूबकर मौत हो गई, वहीं जिले के बसनही थाना क्षेत्र के मंगवार पंचायत के वार्ड संख्या 1 निवासी विशेश्वर शर्मा के पुत्र बिहारी कुमार (15) की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
खगड़िया जिले के तीनगछिया घाट पर कोसी नदी में डूबने से गौतम कुमार (20), सुपौल में निर्मली थाना क्षेत्र के दिघिया पंचायत के मोरा गांव स्थित तालाब में डूबने से यशोदा कुमार (14), मधेपुरा में छठ घाट पर अर्घ्य देने के दौरान किशोर रोहन, मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के पानापुर गांव निवासी उमेश राय के पुत्र छोटू कुमार (25) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। (वार्ता)