इसी तरह हायर सेकेंडरी परीक्षा (12वीं) में 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें बालिकाओं का प्रतिशत 83.64 तथा बालकों का प्रतिशत 75.36 है। हायर सेकेंडरी की परीक्षा में रायगढ़ जिले की विधि भोंसले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विधि को 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। हायर सेकेंडरी परीक्षा में 30 छात्रों को प्राविण्य सूची में स्थान मिला है। इनमें से 18 बालिकाएं हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा, 2023 में कुल 3,37,569 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 3,30,681 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 1,52,891 बालक तथा 177,790 बालिकाएं हैं। आज 3,30,055 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,19,901 (36.32 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 (5.43 प्रतिशत) है। तीन परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा, 2023 में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 1,43,919 बालक तथा 1,79,706 बालिकायें है। आज 3,23,266 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए।