कटिहार में अपनी समाधान यात्रा के दौरान मीडियाकर्मियों से कुमार ने कहा, जीविका दीदी शानदार काम कर रही हैं और इस मॉडल ने बड़े पैमाने पर महिलाओं का सशक्तीकरण सुनिश्चित किया है। उन्हें दुनियाभर में सराहना मिल रही है। उनके कार्यों और जीविका मॉडल की प्रशंसा विकसित देशों में भी हो रही है।
जीविका नाम से चर्चित बिहार ग्रामीण आजीविका परियोजना का महिलाओं के जीवन पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ा है। इसे 2006 में छह जिलों (गया, खगड़िया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा और पूर्णिया) के 42 प्रखंडों के 4000 गांवों में शुरू किया गया था जिससे 590000 परिवारों को लाभ हुआ था।