देहरादून। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत से मैक्स हॉस्पिटल में पहुंचकर मुलाकात की।मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि ऋषभ की तबियत में काफ़ी सुधार हैं। उनके अनुसार, ऋषभ ने दुर्घटना का कारण सड़क में सामने आया गड्ढा या काली सी कुछ चीज बताई, जिसके चलते दुर्घटना हुई।
मुख्यमंत्री ऋषभ पंत की माता एवं उनकी बहन के साथ मैक्स अस्पताल में लगभग एक घंटे तक साथ रहे।उन्होंने ऋषभ के परिजनों से कहा कि ऋषभ के इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से पूरी मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि परिजनों व चिकित्सकों के अनुसार, ऋषभ पंत के स्वास्थ्य में काफी सुधार भी हो रहा है। चोटों के कारण ऋषभ के शरीर में अभी काफी दर्द है।
धामी ने कहा कि उनका इलाज मैक्स अस्पताल में जारी रहेगा। सीएम ने कहा कि पंत के इलाज में सरकार की ओर से जिस भी तरह की मदद की जरूरत होगी, वो तत्काल की जाएगी।मुख्यमंत्री धामी ने कहा, हादसे के बाद हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर ने ऋषभ की जान बचाई। सरकार उन्हें 26 जनवरी को सम्मानित करेगी।
Edited By : Chetan Gour