मंच पर प्रस्तुति दे रही थीं, शास्त्रीय नृत्यांगना की मौत

रविवार, 29 जनवरी 2017 (14:29 IST)
कोच्चि। पारावुर के निकट मंदिर महोत्सव में अपने गुरु के साथ मंच पर शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दे रही 48 वर्षीय एक नृत्यांगना की मौत हो गई।
 
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक शनिवार को दर्शक वेदक्केकरा कत्तातुरत नंबियात भद्रकाली मंदिर में भरतनाट्यम का आनंद ले रहे थे कि तभी नृत्यांगना ओमनाकुट्टन मंच पर गिर गईं। उस समय दर्शकों ने सोचा कि यह भी नृत्य का हिस्सा है।
 
खबर में यह कहा गया है कि नृत्यांगना के गुरु सीवन माल्यंकर ने ओमनाकुट्टन को अचानक संतुलन खोते हुए और गिरते हुए देखा। गुरु ने प्रस्तुति रोक दी और पर्दा खींचने का इशारा किया। ओमनाकुट्टन को पारावुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
स्थानीय टीवी चैनलों के वीडियो में नृत्यांगना को गिरते हुए दिखाया गया है। ओमनाकुट्टन शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में पिछले 25 साल से सक्रिय थीं और उन्होंने बिहार में मंच पर 400 प्रस्तुतियां दी थीं जो राष्ट्रीय साक्षरता मिशन का हिस्सा था। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें