25 फरवरी को सीएम धामी हेलीकॉप्टर से पौड़ी जिले के डांडामंडी हेलीपैड पर पहुंचे। जहां विधायक रेनू बिष्ट, डीएम आशीष चौहान, एसएसपी लोकेश्वर सिंह और भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएम धामी ने सबसे पहले अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, बलदेव सिंह आर्य और भवानी सिंह रावत की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। सीएम धामी ने दुगड्डा 'शहीद मेले का शुभारंभ किया।
क्या बोले सीएम धामी : सीएम धामी ने कहा कि इस ऐतिहासिक मेले के उद्घाटन के मौके पर आप सभी के बीच आने का मुझे बहुत बड़ा अवसर मिला है। इस दुगड्डा की मिट्टी आज भी आजादी के समय के बलिदानों की कहानियों को समेटे हुए है। दुगड्डा का यह ऐतिहासिक मेला हमारे शहीदों की यादों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का एक विशेष जरिया है। यह मेला हमारे लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
हमारी आने वाली पीढ़ियां उन लोगों को याद रखेंगी जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, लंबा संघर्ष किया। उनका जीवन उन्हें प्रेरणा देगा। उत्तराखंड की पवित्र भूमि, वीरों की भूमि रही है। ये देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है। चाहे वो स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई हो, या चाहे वो देश की सीमाओं की रक्षा हो। उत्तराखंड के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति देकर हमेशा भारत मां के मान सम्मान को बढ़ाने का काम किया है।