Controversy over cock's crowing: केरल के पत्तनमतिट्ठा जिले के शांत से गांव पल्लीकल में इन दिनों एक मुर्गे की बांग (cock's crowing) परेशानी का सबब बनी हुई है। मामला आरडीओ तक जा पहुंचा है। दरअसल बुजुर्ग राधाकृष्ण कुरुप की रातों की नींद हराम हो गई थी और वह भी पड़ोसी के मुर्गे के कारण।