एयर होस्टेस की मौत : हत्या या आत्महत्या, कब खुलेगा मौत का राज

मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (10:04 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एयरहोस्टेस अनीशिया बत्रा की संदिग्ध मौत के मामले में उसके पति मयंक सिंघवी को एक घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मयंक को मंगलवार को साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा। 
 
अनीशिया बत्रा के परिवारवालों ने बेटी की हत्या का शक जाहिर किया था और पुलिस पर शुरुआती जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था।
 
हौजखास के पॉश इलाके पंचशील पार्क में एक एयर होस्टेस की दूसरी मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरने से मौत हो गई। एक तरफ तो पुलिस अपनी शुरुआती जांच में इसे सुसाइड का मामला मान रही है, वहीं मृतका अनीसिया के परिवार के लोग इसे हत्या का मामला कह रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई 2018 को करीब 5.30 बजे अनीशिया बत्रा का पति से झगड़ा हुआ था। क्राइम टीम मौके पर पहुंचकर इस घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ की थी। फैमिली मेंबर्स ने अगले दिन आरोप लगाया था कि दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था।
 
अनीशिया के परिजनों के मुताबिक, 27 जून को भी अनीशिया के साथ मारपीट हुई थी। तब उसके माता-पिता की शिकायत पर पुलिस केस भी दर्ज हुआ था। उस समय अनीशिया के माता-पिता ने पुलिस को यह भी लिखकर दिया था कि यदि उनकी बेटी के साथ कोई भी अनहोनी होती है, तो इसका जिम्मेदार मयंक और उसका परिवार होगा।
 
अनीशिया के घरवालों का आरोप है कि मयंक शादी के बाद से ही बार-बार पैसे मांगता था। शादी के बाद जब दोनों हनीमून के लिए दुबई गए थे, तो वहां भी मयंक ने अनीशिया के साथ मारपीट की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी