दिल्ली मेट्रो : ज्यादा सुविधाजनक होगा सफर

मंगलवार, 30 जून 2015 (09:21 IST)
नई दिल्ली। अपने बेड़े को मजबूत करने और अपने नेटवर्क के रेड, ब्लू एवं येलो लाइन पर यात्रियों को और अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दिल्ली मेट्रो अपने काफिले में आठ डिब्बों वाली 17 और नई ट्रेन हासिल करेगी और छह डिब्बों वाली 61 ट्रेन को आठ डिब्बों में तब्दील करेगी।
 
दिल्ली मेट्रो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कुल 258 नए डिब्बों की खरीद की जा रही है। गुजरात के सावली में बॉम्बारडियर के 162 डिब्बे तैयार किए जाएंगे, जबकि 96 नए डिब्बे सरकारी बीईएमएल के बेंगलूरू संयंत्र में तैयार किए जाएंगे।
 
2016 के तीसरी तिमाही से नए डिब्बे दिल्ली आने लगेंगे और 2018 की शुरुआत तक सभी डिब्बों की आपूर्ति हो जाएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें