दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लगे एलईडी स्क्रीन को देखकर लोग उस समय स्तब्ध रह गए, जब उस पर अचानक अश्लील वीडियो चलने लगा। कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस वीडियो के चलने के बाद डीएमआरसी प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है। बताया जाता है कि यह घटना गत 9 अप्रैल की है। घटना वाले दिन भी आम दिनों की तरह यात्री अपने घरों को रवाना हो रहे थे, तभी स्क्रीन पर यह वीडियो चलने लगा।