दिल्ली मेट्रो स्टेशन की स्क्रीन पर चला पोर्न वीडियो

शनिवार, 15 अप्रैल 2017 (19:19 IST)
दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लगे एलईडी स्क्रीन को देखकर लोग उस समय स्तब्ध रह गए, जब उस पर अचानक अश्लील वीडियो चलने लगा। कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 
 
इस वीडियो के चलने के बाद डीएमआरसी प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है। बताया जाता है कि यह घटना गत 9 अप्रैल की है। घटना वाले दिन भी  आम दिनों की तरह यात्री अपने घरों को रवाना हो रहे थे, तभी स्क्रीन पर यह वीडियो चलने लगा। 
 
हालांकि डीएमआरसी ने यह कहकर फिलहाल पल्ला झाड़ लिया है कि यह स्क्रीन अभी कांट्रेक्टर के अंडर में अत: पूरे मामले की जांच करेन के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें