देवघर रेस्क्यू के दौरान हादसा, जान बचाने के दौरान हेलीकॉप्टर से गिरा युवक

सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (19:52 IST)
देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर से फिसल कर एक युवक नीचे गिर गया।  जिससे उसकी मौत हो गई।

युवक को ट्रॉली से रस्सी के सहारे हेलिकॉप्टर के अंदर खींचने की कोशिश हो रही थी, लेकिन हेलिकॉप्टर के करीब पहुंचकर युवक का हाथ छूट गया और वह नीचे खाई में जा गिरा।
खबरों के मुताबिक अब तक 40 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। त्रिकुट पहाड़ के रोपवे में रात भर फंसे 48 पर्यटकों को सकुशल नीचे उतारने के बीच एक हादसा हो गया। सोमवार शाम रेस्‍क्‍यू करने के प्रयास में एयरलिफ्ट करने के दौरान एक पर्यटक का सेफ्टी बेल्‍ट खुल गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी