वाराणसी : बाढ़ और बारिश के बावजूद काशी में श्रद्धालुओं की बाढ़

हिमा अग्रवाल

सोमवार, 4 अगस्त 2025 (17:07 IST)
Kashi Vishwanath temple News : वाराणसी में गंगा के बढ़ते जल स्तर और लगातार हो रही बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था डिग नहीं पा रही है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु काशी पहुंचे हैं और बाबा के दर्शन को आतुर दिखाई दे रहे हैं। श्रावण मास के सोमवार को बाबा के दर पर लंबी कतारों में खड़े भक्त तेज बारिश और घाटों पर पानी के बावजूद मंदिर परिसर की तरफ बढ़ रहे हैं। सोमवार की सुबह से ही भक्तों का रेला बाबा के दरबार में पहुंचकर दर्शन लाभ कमाते हुए माथा टेक रहा है। कई श्रद्धालु बारिश में भीगते हुए कतार में खड़े नजर आए।

स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जल पुलिस और नगर निगम की टीम घाटों पर तैनात है।गंगा में बाढ़ की स्थिति के बावजूद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में श्रद्धालुओं की आवाजाही लगातार बनी हुई है। बाबा के दर्शन के लिए दूरदराज से आए श्रद्धालु का कहना है कि पानी हो या बारिश, बाबा का बुलावा आया है तो कोई रोक नहीं सकता।
ALSO READ: कथावाचक विवाद पर काशी विद्वत परिषद का बड़ा बयान, सभी हिंदुओं को कथा का अधिकार
वहीं स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जो घाट डूबे हैं उन हिस्सों से दूर रहें और सावधानी बरतें। बाढ़ के बावजूद बाबा विश्वनाथ की नगरी में श्रद्धालुओं की श्रद्धा की बाढ़ भी उनकी आस्था को हिला नहीं पा रही है।
Edited By : Chetan Gour  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी