मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने भंडारा-गोंदिया लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की हार के लिए गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी और सूखे को जिम्मेदार ठहराया। फड़णवीस ने कहा कि ज्यादातर भाजपा मतदाता शिक्षित मतदाता हैं, जो सुबह में ही मतदान केंद्र पर चले जाते हैं। उनमें से कई (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी के चलते) वोट नहीं डाल पाए। उन्हें वापस जाना पड़ा और दिन में बाद में वे (मतदान केंद्र पर) नहीं लौटे।
मुख्यमंत्री ने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि अतएव भाजपा को ईवीएम में गड़बड़ी का खामियाजा उठाना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि भंडारा-गोंदिया क्षेत्र में पिछले 4-5 सालों की तुलना में इस बार भीषण सूखा रहा जिससे मतदाताओं में सत्ताविरोधी मूड बन गया। सूखे के कारण अपनी फसल का नुकसान उठा चुके किसानों में सरकार चुनाव आयोग की आपत्ति के चलते वित्तीय राहत नहीं बांट पाई। यदि चुनाव मानसून में होता तो भाजपा अवश्य ही चुनाव जीतती।