इंदौर (मध्यप्रदेश)। कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने आवश्यक वस्तुओं पर कर लगाने के सरकार के फैसले पर तंज कसते हुए गुरुवार को कहा कि देश में अब केवल हवा पर जीएसटी नहीं वसूला जा रहा है।सिंह ने नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व की तारीफ की।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह पैक दही और आटा जैसे दैनिक इस्तेमाल के खाद्य उत्पादों पर पांच प्रतिशत माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाए जाने के जीएसटी परिषद के फैसले पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। राज्यसभा सदस्य सिंह ने इंदौर में कहा, रोजी-रोटी से लेकर मकान मालिक और किराएदार तक पर जीएसटी लगा दिया गया है। अब तो केवल हवा पर जीएसटी नहीं लग रहा है।
सिंह ने राज्य के नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व की तारीफ की और कहा, कांग्रेस में अब कोई गुटबाजी नहीं है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनावों के दौरान सूबे के अलग-अलग अंचलों में कांग्रेस की जीत साबित करती है कि कमलनाथ के नेतृत्व में पार्टी के सभी नेता एकजुट होकर सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ लड़े।
मीडिया के साथ बातचीत से पहले सिंह इंदौर में विधायकों और सांसदों से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत के सामने नियमित तारीख पर पेश हुए। उज्जैन में वर्ष 2011 के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं से भिड़ंत के मामले में इस अदालत ने सिंह समेत छह लोगों को 26 मार्च को एक-एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी।
हालांकि इसके कुछ देर बाद अदालत ने सिंह समेत सभी छह मुजरिमों की याचिकाएं स्वीकार करते हुए उनकी सजा पर रोक लगा दी थी और उन्हें 25,000-25,000 रुपए की जमानत पर रिहा कर दिया था।(भाषा)