नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा टीवी एंकर अमृता राय से एक सादे समारोह में शादी रचा ली है। 68 वर्षीय सिंह और 44 वर्षीय अमृता की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें एक वर्ष पहले सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर वायरल हो गई थी जिसके बाद दोनों को सोशल मीडिया में अपने रिश्ते की बात कबूल करनी पड़ी।
अमृता ने आज अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा 'मैं अपने दोस्तों को बताना चाहती हूं कि मैंने और दिग्विजय सिंह ने हिंदू रीति रिवाजों के मुताबिक एक सादे समारोह में शादी कर ली। हमने बाद में अपनी शादी का पंजीकरण भी कराया।'
अमृता ने साथ ही कहा कि वह कांग्रेस महासचिव की संपत्ति पर अपना दावा पेश नहीं करेगी। उन्होंने कहा 'मैंने प्यार के लिए दिग्विजय सिंह से शादी की। मैंने उनसे पहले ही आग्रह किया कि वह अपनी संपत्ति अपने बेटे और बेटियों के नाम कर दें। मैं सम्मानित और प्रोफेशनल करियर की तरफ बढ़ते हुए उनके साथ नया जीवन शुरु करना चाहती हूं।'
अमृता ने एक ट्वीट में कहा 'मैं अपने पति से अलग हो गई और हमने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी, जिसके बाद मैंने दिग्विजय सिंह के साथ शादी करने का निर्णय लिया।'
गत वर्ष अमृता और श्री सिंह की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसके बाद उन्होंने अपने रिश्ते की बात कबूली। इसके बाद घृणित टिप्पणियां मिलने के बाद अमृता ने अपना टि्वटर अकाउंट बंद कर दिया था।
सिंह ने उस समय चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा था 'अमृता और उनके पति ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दायर की है। जैसे ही इस पर निर्णय होगा हम इसे औपचारिक रूप देंगे।'
अगले पन्ने पर...अमृता साइबर अपराध की शिकार बनी..
टीवी एंकर अमृता ने कहा 'इस मौके पर मैं उन सभी लोगों का आभार जताना चाहूंगी जो मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहे। गत डेढ़ वर्ष बेहद तनावपूर्ण और मुश्किल भरा रहा। मैं साइबर अपराध की शिकार बनी लेकिन मेरे साथ अपराधी जैसा व्यवहार किया गया। कोई गलती न होते हुए भी मेरे लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। जिनका प्यार और सम्मान में कोई विश्वास नहीं है उन्होंने मुझे सोशल मीडिया पर बेइज्जत करने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान मैंने सम्मानजनक रूप से चुप्पी साधी और खुद पर और दिग्विजय के लिए मेरे प्यार में भरोसा रखते हुए मैं काम में लग गई।'
अमृता ने उन लोगों की आलोचना की जिन्होंने हाई प्रोफाइल नेता के साथ शादी करने के पीछे उनके इरादों पर शक जाहिर किया। उन्होंने कहा मुझे पता है कि सवाल उठे और हमारी उम्र में अंतर होने पर सवाल उठेंगे लेकिन मैं जानती हूं कि मेरे लिए क्या सही है और मैं अपनी समझदारी से फैसले ले सकती हूं। हम आधुनिक, प्रगतिशील भारत में रह रहे है और सवैंधानिक तथा कानूनी तंत्र मेरी जिंदगी के बारे में निर्णय लेने का मुझे हक देता है।
अमृता ने कहा 'मुझे पता है कि मेरे फैसले पर सवाल उठाए जा सकते है। एसे मामलों में वक्त ही निर्णायक होता है। मैं एक प्रोफशनल महिला हूं, जिसने पूरे करियर में मेहनत से काम किया और अपने लिए एक जगह बनाई। मैं अपनी व्यावसायिक क्षमताओं में भरोसा करती हूं और किसी अन्य आधुनिक महिला की तरह मैं अपने कंधे पर अपनी तथा परिवार की जिम्मेदारियां उठाती हूं और उठाती रहूंगी। हालांकि अमृता ने यह नहीं बताया कि उनकी शादी कहां हुई। (वार्ता)