तेलंगाना में कुत्तों ने एक बच्चे को नोच नोचकर मार डाला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 28 जून 2024 (16:23 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में शुक्रवार को कुत्तों के एक झुंड ने 6 वर्ष के एक बच्चे पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बिहार के रहने वाले एक मजदूर का बच्चा शुक्रवार सुबह अपने तंबू के पीछे शौच के लिए गया था, जहां कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया।
 
पुलिस के मुताबिक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बच्चे का पिता जिले के पतनचेरु के समीप एक निर्माणस्थल पर काम करता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी