रीवा। रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने विकासखंड के ग्राम रौसर में पहुंचकर संभाग में 'दस्तक' अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने आदिवासी बस्ती रौसर में स्वास्थ्य एवं महिला-बाल विकास विभाग के अमले के साथ प्रतीकस्वरूप कुछ घरों में स्वास्थ्य एवं पोषण की 'दस्तक' देकर बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने स्वयं घर का दरवाजा खटखटाकर अभिभावकों से बच्चों के स्वास्थ्य के विषय में चर्चा की और उनकी अपने समक्ष जांच भी कराई।
डॉ. भार्गव ने आदिवासी बस्ती रौसर में राजू कोल के घर दरवाजा खटखटाया तो अपने बच्चों के साथ राजू कोल की पत्नी अंजू कोल बाहर आईं। कमिश्नर डॉ. भार्गव एवं उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनके घर आने का मकसद समझाया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की मंशा है प्रदेश में बच्चे स्वस्थ रहें, इसके लिए 'दस्तक' अभियान की शुरुआत की गई है।
आदिवासी बस्ती रौसर में जब कमिश्नर डॉ. भार्गव घरों में 'दस्तक' दे रहे थे तो लोग हतप्रभ थे। उन्होंने गांव की आंगनवाड़ी में पहुंचकर बच्चों को उनकी पढ़ाई-लिखाई, नाश्ता, भोजन एवं खेलों की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को साफ-सफाई का महत्व समझाया और अपने समक्ष बच्चों को हाथ धुलाई का तरीका समझाया। (भाषा)